X Close
X

आरोपी शिक्षक को निलम्बन कर, पुलिस प्रशासन द्वारा शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजने के आश्वासन पर विरोध प्रदर्शन समाप्त


Bijnor-Kesari-13-09-17
Bijnor:नगीना:- एक शिक्षक द्वारा छात्र से कुकर्म का मामला तूल पकड़ गया है। पीड़ित छात्र के परिजनों के साथ आए सैकड़ों ग्रामीणों ने नगीना पहुंचकर कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में धरना दिया जिसपर कॉलेज प्रबंधक व पालिका ई ओ ने तत्काल प्रभाव से आरोपी शिक्षक को निलम्बन कर दिया तथा पुलिस प्रशासन द्वारा शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजने के आश्वासन पर विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ। कॉलेज में विरोध में दर्शन को देखते हुए कॉलेज में अवकाश घोषित कर दिया गया।गौरतलब है कि नगीना देहात थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जा अलीपुर निवासी मिंटू कश्यप का 14 वर्षीय पुत्र एवं इंटर कॉलेज नगीना का कक्षा 11 का छात्र है तथा क्लास टीचर शाहिद अली पुत्र साबिर हुसैन के पास ट्यूशन पढ़ता है छात्र सोमवार को कॉलेज आया और पूर्व कॉलेज कर्मी के निधन पर शोक स्वरूप अवकाश घोषित कर दिया गया था। अवकाश के बाद शिक्षक शाहिद के घर ट्यूशन पढ़ने चला गया था पूर्वाहन 11:00 बजे शिक्षक ने ट्यूशन पढ़ रहे छात्रों को घर भेज दिया लेकिन किसी बहाने से पीड़ित छात्र को रोक लिया और एक कमरे में ले जाकर उससे कुकर्म का प्रयास किया। जिसपर छात्र के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी 2 दिन तक आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं हुई है।छात्र के उत्तेजित परिजन सैकड़ों ग्रामीणों महिलाओं के साथ लेकर कॉलेज पहुंचे तो उन्होंने कुकर्म का प्रयास करने के आरोपी शिक्षक शाहिद अली को निलंबित करने की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मामला बढ़ता देख सूचना पर थाना प्रभारी संजय प्रताप सिंह एसएसआई चंद्रवीर सिंह पुलिस बल के साथ कॉलेज पहुंच कर मोर्चा संभालते हुए आक्रोशित ग्रामीणों को शीघ्र ही आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन दिया लेकिन ग्रामीण संतुष्ट नहीं होने पर सी ओ कार्यालय की ओर बढ़ चले। इस मौके पर संजीव कुमार, कपिल कुमार, जय प्रकाश, अरविंद कुमार, जय पाल, धर्मपाल, आर्य कुमार, भोपाल, पवन देवी, दयावती, गुड्डी देवी, फूलवती, श्यामा देवी, विमला देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण व महिलाएं मौजूद रहे।उधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले कुकर्म के आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्य मार्गो से विरोध प्रदर्शन किया तथा एस डी एम को ज्ञापन सौपकर आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर जेल भेजने की मांग की।परिषद के कार्यकर्ता व सैकड़ों छात्र हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में एकत्रित हुए जहां देव चौधरी ,लवी चौधरी ,आशु शर्मा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ गांधी मूर्ति चौक से होते हुऐ तहसील कार्यालय पहुंचे।जहां अधिकारियों के कार्यालय के समने कॉलेज प्रशासन मुर्दाबाद के नारे बाजी करते हुए धरने पर बैठ गए बाद में परिषद के कार्यकर्ताओं ने एस.डी.एम शिशिर कुमार यादव की अनुपस्थिति में तहसीलदार नवनीत गोयल को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें आरोपी शिक्षक को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने तथा नौकरी से बर्खास्त करें, साथी नगर में सरकारी अध्यापकगण बेखौफ होकर ट्यूशन की दुकानें चला रहे हैं,तथा एक एक बेच में 50 से 80 छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे है। जिसे तत्काल बंद करने एवं शिक्षकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, तहसीलदार ने आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर गिरफ्तार कराने का आश्वासन दिया ज्ञापन पर सनी कुमार, अरविंद कुमार, सोनू कुमार, अक्षय कुमार, नवीन कुमार, आशु शर्मा, लवी चौधरी, देव चौधरी, गौरव चौहान सिद्धार्थ त्यागी, अंकित चौधरी आदि के हस्ताक्षर मौजूद हैं।उधर भारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एवं कॉलेज प्रबंधक इंद्रपाल सिंह ने आरोपी शिक्षक शाहिद अली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जिसकी आख्या डी.आई.ओ.एस को भेज दिया है ।थाना प्रभारी संजय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है एक टीम आरोपी के पैतृक गांव शरीफपुर थाना ठाकुरद्वारा को रवाना कर दिया जाएगा।

(BIJNOR KESARI)

Bijnor Kesari