बिजनौर :- 1सितम्बर2017 थाना नगीना पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बिजनौर को मिली सूचना के अनुपालन में निर्देशानुसार दिनांक 30सितम्बर17 को समय 18ः25 बजे निरीक्षक श्री मुकेश कुमार प्रभारी एंटीथैप्ट सैल, बिजनौर व प्रभारी निरीक्षक श्री संजय प्रताप सिंह मय हमराही फोर्स द्वारा नहटौर रोड पर नेजोवाली गांवडी से आगे सैन्ट मेरी तिराहे से लूट की योजना बनाते निम्न सात अभियुक्तगण को बाद मुठभेड गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः- 1.आजाद अहमद पुत्र तौफिक अहमद नि0 मौ0 गुल्ली तालाब थाना नहटौर
2.नौशाद पुत्र यासीन उर्फ बाबू भाट नि0 मौ0 खुर्रमअली सराय कस्बा व थाना नगीना
3.शहबाज पुत्र इदरीश अंसारी नि0 मौ0 नोधा थाना नहटौर
4.हेमन्त उर्फ प्रिंस पुत्र पवन कुमार मीणा नि0 ग्राम टपरौला थाना नहटौर
5.अर्जुन पुत्र इसराज प्रजापति नि0 अम्हेडा थाना हल्दौर
6.आफताब उर्फ शानू पुत्र अलताफ शेख नि0 मौ0 नोधा माहगीरो वाली मस्जिद थाना नहटौर
7.आरिफ उर्फ रोबट पुत्र इन्तजार मलिक नि0 मौ0 नोधा थाना नहटौर
उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हमें एक वकील ने बिजनौर में बुलाया था जहाँ चड्ढा ग्रुप के शराब कार्यालय से करोडों रुपये लुटने की योजना थी और हम नौशाद उपरोक्त के पास इक्टठा हुए थे यहाँ से हमें बिजनौर जाना था। अभि0 नौशाद थाना नगीना का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध पूर्व में कई अपराध पंजीकृत हैं। उक्त सभी शातिर किस्म के अपराधी है। जिनके द्वारा जघन्य अपराध कारित किये जाते रहे हैं।
बरामदगी का विवरणः-01 पिस्टल 32 बोर मय 03 जिंदा व 01 खोखा कारतूस, 01 तमंचा 12 बोर मय 02 जिंदा व 01 खोखा कार0, 02 तमंचे 315 बोर मय 03 जिंदा व 01 खोखा कार0, 01 छुरी व 02 चाकू तथा 01 मोटरसाइकिल।
उपरोक्त सम्बन्ध में थाना नगीना पर उक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध निम्न अभियोग पंजीकृत किये गये हैंः- 1.मु0अ0सं0 469/17 धारा 147/148/307 भादवि0 थाना नगीना।
2.मु0अ0सं0 470/17 धारा 25 आर्मस एक्ट थाना नगीना।
3.मु0अ0सं0 471/17 से 476/17 धारा 25 आर्मस एक्ट थाना नगीना।
आपराधिक इतिहासः- 1.मु0अ0सं0 306/17 धारा 307 भादवि0 थाना नहटौर बिजनौर बनाम आजाद उपरोक्त।
2.मु0अ0सं0 342/16 धारा 380/411 भादवि0 थाना नहटौर बनाम आरिफ उपरोक्त।
3.मु0अ0सं0 निल/12 धारा 498,307,376,511 भादवि0 व 3/4 दहेज अधि0 थाना नहटौर बनाम आरिफ उपरोक्त।
अभि0 नौशाद- एचएस नं0 37ए थाना नगीना, बिजनौर।
1.मु0अ0सं0 658/09 धारा 394,302 भादवि0 थाना बढापुर।
2.मु0अ0सं0 135/11 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना नगीना।
3.मु0अ0सं0 216/11 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना नगीना।
4.मु0अ0सं0 111/17 धारा 379 भादवि0 थाना नगीना।
5.मु0अ0सं0 469/17 धारा 147/148/307 भादवि0 थाना नगीना।
6.मु0अ0सं0 470/17 धारा 25 आर्मस एक्ट थाना नगीना।
7.मु0अ0सं0 471/17 से 476/17 धारा 25 आर्मस एक्ट थाना नगीना।
सूचना संकलन,गिरफ्तारी व पूछताछ करने वाले टीम का नाम पताः- 1.निरीक्षक श्री मुकेश कुमार प्रभारी एंटीथैप्ट सैल बिजनौर
2.प्रभारी निरीक्षक श्री संजय प्रताप सिंह थाना नगीना जनपद बिजनौर
3.व0उ0नि0 श्री चन्द्रवीर सिंह थाना नगीना जनपद बिजनौर
4.उ0नि0 श्री सतराज सिंह थाना नगीना बिजनौर
5.का0 266 सुखपाल सिंह थाना नगीना
6.का0 214 सचिन कुमार थाना नगीना बिजनौर
7.एचसीपी 52 जगवीर सिंह एंटीथैप्ट सैल बिजनौर
8.का0 113 गौरव कुमार एंटीथैप्ट सैल बिजनौर
9.का0 175 रजनीश कुमार एंटीथैप्ट सैल बिजनौर
10.का0 735 नवनीत झा एंटीथैप्ट सैल बिजनौर