X Close
X

जायज मांगों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्व:डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी


36577-bdff8602-3ccd
Bijnor:

बिजनौर:-05 सितम्बर2017 मुख्य विकास अधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने किसान बन्धुओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी सभी जायज मांगों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्व है। उन्होने मा0 महेन्द्र ंिसंह टिकैत की प्रतिमा को खण्डित करने वाले दोषियों को 10 दिन के भीतर गिरफतार करने, 12 सितम्बर,17 तक बिलाई मिल द्वारा गन्ना किसानों को बकाया गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित करने, किसानों द्वारा अपने खेतों से काटे गए यूक्लिप्टिस एवं पापुलर के पेड़ों को बेचने के लिए ले जाते एवं आवश्यकता के अनुसार मिट्टी उठान के समय पुलिस द्वारा प्रताड़ित न करने, खराब अथवा फुंके बिजली ट्रांस्फार्मर शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में बदले जाने आदि का किसान बन्धुओं को आश्वासन दिया।
मुख्य विकास अधिकारी आज कलक्ट्रेट प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन के धरना-प्रदर्शन के अवसर पर किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें सौंपे गए ज्ञापन के परिपेक्ष्य में घोषणा कर रहे थे।
उन्होनें कहा कि किसानों का किसी भी स्तर पर उत्पीड़न बर्दाशत नहीं किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरूद्व कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होने बिजली से संबंधित सभी समस्याओं के सम्बन्ध में आशवस्त करते हुए कहा कि बिजली के बढ़े बिल यदि किसी किसान बन्धु को प्राप्त हुए हैं, उनको प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराया जाएगा और निर्धारित अवधि में खराब अथवा फुके बिजली के ट्रांस्फार्मर 48 घन्टे में बदलवाने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होने गन्ना अधिकारी को निर्देश दिये कि 12 सितम्बर,17 तक बिलाई शुगर मिल पर बकाया 12 करोड़ गन्ना मूल्य के शत प्रतिशत भुगतान की कार्यवाही करना सुनिश्चित करायें और गन्ना पर्चियों का वितरण गन्ना समिति के माध्यम से करायें। उन्होंने सभी पुलिस थानाध्यक्षों को निर्देश दिये किसानों द्वारा बिजली मोटर एवं विद्युत उपकरण से संबंधित चोरी की घटनाओं की एफआईआर दर्ज करने में किसी भी प्रकार की आनाकानी न करें और न ही उनके साथ कोई र्दुव्यवहार किया जाए।
किसानों द्वारा जिले में गन्ना शोध केन्द्र की स्थापना के सम्बन्ध में अवगत कराया कि गन्ना विभाग द्वारा जिले में गन्ना शोध केन्द्र खोले जाने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है और जिले में गन्ना की अधिक पैदावार को दृष्टिगत रखते हुए जिले में स्थापित चीनी मिलों की क्षमता बढ़ाने के साथ साथ अन्य चीनी मिलों की स्थापना के लिए शीघ्र कार्यवाही अमल में लायी जाएगी ताकि जिले के किसानों का गन्ना खेतों में अवशेष न रहने पाए और उसका उचित दाम उन्हें प्राप्त हो। उन्होने कृषि, गन्ना, सहकारिता सहित कृषि से संबंधित अन्य सभी विभागों के अधिकारियो को निर्देश दिये कि किसान बन्धुओं की समस्याओं को पूर्ण गंभीरता से लेते हुए उन्हें पूर्ण गुणवत्ता के आधार पर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी अवस्था में बर्दाशत नहीं किया जाएगा और दोषी के विरूद्व कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से किसान यूनियन के मांग पत्र पर शासन स्तरीय मांगों के सम्बन्ध में कहा कि उन्हें तत्काल शासन को पे्रषित किया जाएगा ताकि उन पर कार्यवाही हो सके और जबकि स्थानीय स्तर की सभी समस्याओं के शीघ्र निदान के लिए आवश्वास दिया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा, अपर जिलाधिकारी वि/रा सुरेन्द्रराम, प्रशासन मदन सिंह गब्र्याल के अलावा अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Bijnor Kesari