X Close
X

नगीना में श्री गणेश मित्र मंडल के तत्वाधान में भगवान गणेश विसर्जन यात्रा का भव्य आयोजन


36577-060765ae-3d3f
Bijnor:

नगीना:-06सितम्बर2017 श्री गणेश मित्र मंडल के तत्वाधान में भगवान गणेश मूर्ति की विसर्जन यात्रा बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ नगर में मुख्य मार्गों से श्रद्धा पूर्वक निकाली गई। मंत्रोच्चारण के बीच मूर्ति को वाहनों द्वारा विसर्जन के लिए हरिद्वार ले जाया गया।
मौहल्ला मुगलान में चल रहे ग्यारह दिवसीय गणेश उत्सव का बारहवें दिन मंगलवार को विशेष पूजा-अर्चना व विसर्जन यात्रा के साथ समापन हो गया। विसर्जन यात्रा का पूर्व कमेटी के अध्यक्ष सुनील मराठा, मेघा मराठा, दीपक अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, साधना अग्रवाल, ममता अग्रवाल,पत्रकार विकास अग्रवाल , मुकुल गुप्ता, स्वाति अग्रवाल, मीनू अग्रवाल आदि ने भगवान गणेश जी की विशेष पूजा अर्चना कराई। विसर्जन यात्रा मंगलवार की सुबह बैंड बाजे की धुन के बीच भव्य तरीके से नगर के मुख्य मार्गो शर्राफ़ा बाजार, सुनहरी मस्जिद, बाजार गंज, बड़ा मंदिर, बाजार मझलेटा, मंडी मौलगंज, पालिका बाजार, गांधी मूर्ति तिराहा होते हुए रेलवे फाटक पर जाकर संपन्न हुई। रास्ते में महिलाओं ने बैंड बाजे की धुन पर नृत्य करते हुए खूब गुलाल उड़ाया। रास्ते में महिलाओं व पुरुषों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खूब मस्त होकर उत्सव मनाया। नगर में निकाली गई भगवान गणपति की भव्य विसर्जन यात्रा के दौरान रास्ते में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित भी किया गया।
इसी यात्रा में नगर घरों व मंदिरों में विराजमान किये गए गणपति भी शामिल होने से शोभा यात्रा में ओर रंग आ गया जिसमें श्री खोखर महादेव मंदिर से गणपति , मंडी मोलगंज से गणपति, घरों में विश्नोई सराय , सराय मीर, व शाह जहीर मोहल्लों के गणपति तथा श्री भोलेनाथ मंदिर मोहल्ला सरायमीर में भी चल रहे गणेश महोत्सव की विसर्जन यात्रा शामिल हुई। विसर्जन यात्रा के दौरान भगवान गणेश की मूर्तियों को बड़े भव्य व आकर्षक तरीके से सजाया गया था। समिति के आचार्य पंडित ओम प्रकाश शास्त्री,पत्रकार विकास अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, मोहित गर्ग, शलभ अग्रवाल, राघव बंसल, लक्ष्य अग्रवाल, सचिन अग्रवाल,शीतांशु अग्रवाल आदि ने गुलाल गुलाल कर खूब नृत्य किया तथा गणपति बप्पा मोरिया के उद्घोष से वातावरण गणेशमय कर दिया। इस अवसर पर भाजपा नेता अजीत अग्रवाल, प्रमोद चौहान, दीपक अग्रवाल, नंदकिशोर कालरा, संजीव उर्फ विक्की अग्रवाल, शरद अग्रवाल व संजय अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल रहे। इसके बाद सभी गणेश जी की मूर्तियों को विसर्जन के लिए वाहनों द्वारा हरिद्वार ले जाया गया।

Bijnor Kesari