X Close
X

बिजनौर:जिलाधिकारी ने शौचालय निर्माण कार्य पूरा न करने पर अधिकारी नगर पालिका के विरूद्व कार्यवाही


36577-45da7d6c-aa54
Bijnor:

बिजनौरः- 01सितम्बर2017ः-जिलाधिकारी जगतराज ने शौचालय निर्माण कार्य पूरा न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के विरूद्व कार्यवाही करने तथा एक सप्ताह के भीतर कार्य शत प्रतिशत रूप से पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि प्रदेश में ओडीएफ के क्षेत्र में जिला बिजनौर एक माॅडल के रूप में कार्य कर रहा है, इस अवस्था में यदि किसी भी स्तर पर कोई अधिकारी शौचालय निर्माण के कार्य में लापरवाही अथवा शिथिलता का प्रर्दशन करे तो यह कृत्य असहनीय होगा और उसे किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं किया जाएगा। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्र को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए सभी निकाय क्षेत्रों में निरीक्षण अभियान चलायें ताकि शत प्रतिशत रूप से नगरीय क्षेत्र ओडीएफ हो सकें।
जिलाधिकारी आज दोपहर कलैक्ट्रेट सभागार में अपर आयुक्त मुरादाबाद सतीश कुमार के आगमन के उपलक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
उन्होने कहा कि शौचालय निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी और न ही किसी प्रकार का बहाना स्वीकारीय होगा। उन्होने सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एंव नगर पंचायत को सचेत करते हुए कहा कि अपने-अपने सामुदायिक शौचालयों का आवश्यकता के अनुसार निर्माण करायें और उनमें सफाई व्यवस्था भी बनाए रखना सुनिश्चित करें, इसके अलावा नगर में विशेष सफाई अभियान चलाते रहें ताकि बरसात के मौसम में संक्रामक रोगों का संक्रमण न होने पाए। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि सभी नगरों में समय समय पर फोगिंग कराते रहे ताकि मच्छर न पनपने पाऐं।
इस अवसर पर सतीश कुमार अपर आयुक्त प्रथम मुरादाबाद ने सभी अधिशासी अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि जन सामान्य को खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों एंव नुकसान से अवगत करायें और उन्हें शौच के लिए केवल शौचालय का महत्व बताते हुए उसके प्रयोग के लिए प्रेरित करें ताकि उनमें स्वयं परिर्वतन आये और वे इस कुप्रथा के प्रति अपने मन में घृणा महसूस करें। उन्होने सामुदायिक सोच में बदलाव से ही वास्तविक और गुणवत्तापरक परिवर्तन सम्भव है, कोई भी योजना अथवा अभियान बिना जन सामान्य की सहभागिता के सम्भव नहीं हो सकता। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि अधिशासी अधिकारियों द्वारा जो भी निरीक्षण किया जाए उसकी रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निश्चित रूप से पे्रषित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि नगर पालिका के उपकरणों को सुव्यवस्थित रखें और समय समय पर उनकी सफाई आदि कराते रहें ताकि वे क्रियाशील रहें।
श्री सतीश कुमार ने यह भी निर्देश दिये कि गृह कर, जल कर आदि राजस्व वसूली कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतें और लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करें तथा शहर की सड़कों को पूरी गंभीरता के साथ गडढा मुक्त करना सुनिश्चित करें ताकि शहर के किसी भी हिस्से में पानी का जमाव न होने पाए। उन्होने निर्देशित करते हुए कहा कि निकाय से संबंधित की आॅडिट आपत्तियों एवं जन शिकायतों का मानक के अनुरूप निस्तारण करने की कार्यवाही अमल में लाऐं। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि सभी अधिकारी एंव कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित हो कर अपने कार्याे का निष्ठापूर्वक र्निवहन करें और नियत समय पर कार्यालय छोड़े, अन्यथा उनके विरूद्व कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन मदन सिंह गब्र्याल, सभी अधिशासी अधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Bijnor Kesari