बिजनौर :- 01सितम्बर2017 दिनांक 31अगस्त17 को निम्न सहकर्मियों की सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस कार्यालय बिजनौर में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री अतुल शर्मा पुलिस अधीक्षक बिजनौर, श्री आर0डी0 चौरसिया अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री गिरिराज सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन बिजनौर व समारोह में उपस्थित पुलिस बल के द्वारा पुलिस विभाग में उनके द्वारा प्राप्त उपलब्धियों की बधाई देते हुए फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया व सभी के अच्छे स्वास्थ्य तथा बेहतर भविश्य की कामना करते हुए विदा किया गया।
1- उ0नि0 श्री के0पी0नागर पुत्र श्री रोषन सिंह निवासी ग्राम डेरिन गुजरान थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्वनगर के मूल निवासी हैं जो वर्श 1981 उ0नि0 के पद पर जनपद बुलन्दषहर से भर्ती हुये तथा जनपद एटा, आगरा, मथुरा, इटावा, कानपुर, मु0नगर, सहारनपुर तथा बिजनौर में नियुक्त रहे।
2- उ0नि0 यषवीर सिंह पुत्र श्री कदम सिंह नि0ग्रा0 चादहेडी थाना छपरौली जनपद बागपत के मूल निवासी हैं जो वर्श 1979 में आरक्षी के पद पर जनपद अलीगढ से भर्ती हुए तथा वर्श 1984 में मु0आरक्षी के पद पर जनपद बुलन्दषहर में व वर्श 2012 में उ0नि0 के पद पर जनपद सहारनपुर में प्रोन्नत हुये। यह जनपद अलीगढ, बुलन्दषहर, सहारनपुर, मु0नगर, मेरठ, हापुड व बिजनौर में नियुक्त रहे।
3- है0कां0प्रो0 श्री सुरेषचन्द्र पुत्र श्री हुलसन सिंह नि0ग्रा0 मामपुर थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद के मूल निवासी हैं जो वर्श 1977 में आरक्षी के पद पर जनपद रामपुर से भर्ती हुए तथा वर्श 2014 में मु0आरक्षी के पर प्रोनन्त हुए। यह जनपद रामपुर, अमरोहा, बिजनौर नियुक्त रहे।
4- है0कां0प्रो0 श्री रामवीर सिंह पुत्र श्री झण्डू सिंह नि0ग्रा0 बेगमाबाद थाना दोघट जनपद बागपत के मूल निवासी हैं जो वर्श 1979 में आरक्षी के पद पर जनपद गाजियाबाद से भर्ती हुए तथा वर्श 2014 में मु0आरक्षी के पर प्रोनन्त हुए। यह जनपद गाजियाबाद, सहारनपुर, मु0नगर, अमरोहा, बिजनौर नियुक्त रहे।
5-है0कां0प्रो0 श्री धर्मवीर सिंह पुत्र श्री सागरमल सिंह नि0ग्रा0 निरपुडा थाना दोघट जनपद बागपत के मूल निवासी हैं जो वर्श 1976 में आरक्षी के पद पर जनपद सहारनपुर से भर्ती हुए तथा वर्श 2014 में मु0आरक्षी के पर प्रोनन्त हुए। यह जनपद सहारनपुर, हरिद्वार, देहरादूर, मथुरा, बिजनौर नियुक्त रहे।