X Close
X

बिजनौर में बिना मानक चल रहे सारे नर्सिंग होमःडॉ प्रमोद देशवाल


36577-21108a07-b26a
Bijnor:

बिजनौर:- 04सितम्बर2017स्वास्थ्य विभाग में नोडल अधिकारी के पद पर तैनात डा. प्रमोद देशवाल का विवादों से पीछा छुटने को तैयार नहीं है। उनके विवादों की लिस्ट में एक और नया मामला जुड़ गया है। चिकित्सा सुविधाओं में नियमों का ध्यान रखने की जिम्मेदारी संभालने वाले डा.प्रमोद ने दावा कर डाला कि जिले के सभी नर्सिंग होम बिना मानक के चल रहे हैं।
ऐसा एक भी नर्सिंग होम नहीं है जिसमें सभी सरकारी मानकों को पूरा किया जाता है। अपनी नाकामी पर शर्म करने की जगह नोडल अधिकारी ने सरकार से हर माह मोटा वेतन लेने के बावजूद सरकार को ही चुनौति दे डाली कि अगर सरकार में हिम्मत है तो नर्सिंग होम को बंद करके दिखाए। दरअसल डा. प्रमोद से हमारे प्रतिनिधि ने जनपद में मानकों को अनदेखा कर रहे नर्सिंग होम के बारे में वार्ता कर रहे थे। मीडियाकर्मियों ने नोडल अधिकारी से उन नर्सिंग होम के बारे में जानकारी मांगी जो मानकों को दर किनार कर रहे हैं अथवा जो मानकों पर खरे उतर रहे हैं। नोडल अधिकारी ने अपने ही मुंह से नर्सिंग होम की पोल खोलनी शुरू कर दी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सभी नर्सिंग होम कहीं न कहीं मानकों को दर किनार करते हैं। कोई भी नर्सिंग होम संचालक सभी नियमों का पालन नहीं करता,केवल खानापूर्ति की जाती है। उन्होंने इन नर्सिंग होम पर लगाम कसने के सवाल पर कहा कि वे तो एक मामूली से अधिकारी है,इन नर्सिंग होम पर रोक लगाने की हिम्मत सरकार में भी नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर सरकार को ललकारते हुए कहा कि अगर सरकार में हिम्मत है तो वह मानकों को पूरा न करने वाले नर्सिंग होम के खिलाफ कार्यवाही�करके दिखाए।�हमारे प्रतिनिधि ने नर्सिंग होम व क्लीनिकों में नियमों का पालन करने की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी की होने की बात कही तो उन्होंने इसे अपनी नहीं, सरकार की यह जिम्मेदारी होने का दावा किया।नोडल अधिकारी की यह चुनौती भले ही सरकार के समक्ष हो, लेकिन एक जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी के मुंह से निकले इन शब्दों की हर ओर आलोचना हो रही है।
इस मामले में सीएमओ डा.राकेश मित्तल का कहना है कि नोडल अधिकारी की जांच चल रही है। लखनउ से आने के बाद वह जिले के सभी नर्सिंग होम व क्लीनिकों की जांच कराएंगे। अभियान चलाकर पूरी जांच कराएंगे कि कौन सा ठीक चल रहा है और कौन सा गलत।
(साभार ए के त्यागी)

Bijnor Kesari