X Close
X

बढ़ापुर क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना: क्षेत्रीय विधायक


36577-a838c993-3523
Bijnor:

बढ़ापुर:- 19 सितंबर 2017 क्षेत्रीय भाजपा विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने सोमवार सुबह से बढ़ापुर क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वस्त किया। उन्होने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनके क्षेत्र में विधायक निधि से ताबड़तोड़ विकास कार्य कराए जायेंगे। ग्राम कुंजेटा के ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष गांव को बढ़ापुर से जोड़ने वाले बदहाल संर्पक मार्ग का निर्माण व गांव में ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग रखी। विधायक ने समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। भ्रमण के दौरान विधायक ने परिषदीय विद्यालयों में मिड-डे-मील भोजन की बाबत भी स्कूली बच्चों से जानकारी ली।
सोमवार को भाजपा के क्षेत्रीय विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बढ़ापुर के ग्राम मोहिउद्दीनपुर, कृष्णा नगर, तैयबपुर, कुंजेटा, नूरपुर अरब, सारंगवाला, लधापुर, जमालपुर ढ़ीकली, भाऊवाला, बरखेड़ा, जहानाबाद खोबड़ा, चिल्किया, शाहलीपुर कोटरा, सादातपुर गढ़ी आदि का दौरा कर ग्रामीणों से संपर्क किया और उनकी समस्याओं को सुना। विधायक ने अपने भारी मतों से विधायक चुने जाने पर ग्रामीणों का आभार जताया और उनकी समस्याओं के निराकरण व हर संभव मदद और विधायक निधि से गांवों में चहुंमुखी विकास कराने का आश्वासन दिया।
विधायक ने सरकार की ऋण माफ़ी योजना में आए किसानों से किसी के बहकावे में आकर सत्यापन के नाम पर किसी को एक भी पैसा ना देने और रिश्वत मांगने वालों की उनसे शिकायत करने की बात कही। विधायक ने किसी भी समस्या व शिकायत के लिए उनसे सीधा संपर्क करने के लिए अपना मोबाइल नंबर ग्रामीणों को दिया।
इस अवसर पर भाजपा विधायक कुंवर सुशांत सिंह के साथ विधान सभा प्रभारी निशांत राठोर, मंडल अध्यक्ष विजयपाल सिंह, महामंत्री ठाकुर अजयराज सिंह एडवोकेट, सेक्टर प्रभारी संजय कर्णवाल एडवोकेट, ठाकुर रामपाल सिंह, नितिन चौहान, कालू शर्मा, राहुल ठाकुर, डा0 रामकुमार सिंह, हेमपाल सिंह, अशोक राणा, नरेंद्र चौहान, उमेशचंद यादव, कुलदीप सिंह बाजवा, प्रधान पतराम सिंह, भीम सिंह व रईस अहमद आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

Bijnor Kesari