X Close
X

भाजपा कार्यकर्ताओ ने किया नगर की सफाई-महाराजगंज से सुरेन्द्र प्रसाद की रिपोर्ट


35952-4b627329-7b43
Bijnor:

महाराजगंज-स्वच्छता अभियान के तहत आज दिनांक 19 सितंबर दिन मंगलवार नगर निचलौल के वार्ड नंबर 6 घोड़हवा में यशस्वी माननीय नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री (भारत सरकार) की प्रेरणा से स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की ओर वार्ड सह स्वच्छता अभियान के तहत वार्ड की सफाई /जागरुक करते हुए - दुर्गा प्रसाद अग्रहरी पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा, रामानंद जायसवाल, गोरख अग्रहरी, संतोष लाल श्रीवास्तव, मोहम्मद रजा, लक्ष्मी गुप्ता, सरवन गुप्ता संतोष अग्रहरी, अवधेश पटेल, दिनेश वर्मा, दीपक पासवान, राकेश वर्मा, मुरलीमनोहर प्रदीप गौड़, हरी चौधरी व सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Bijnor Kesari