स्योहारा:-15 सितम्बर2017 (सम्वाद सूत्र) आज दोपहर ईदगाह चौकी के निकट रेलवे की अप लाइन ट्रेक पर एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी जिसकी शिनाख़्त की कोशिश पुलिस द्वारा जारी थी।
प्राप्त समाचार के अनुसार आज दोपहर लगभग 12 बजे ईदगाह की रेलवे चौकी के निकट अप रेलवे लाइन पर एक शव दिखाई दिया जिसको वहां मौजूद लोगों ने ट्रेक के किनारे रख पुलिस को सूचना दी जिस पर मौके पर एसआई राजेन्द्र सिंह,राजेश कुमार आदि पहुंचे और शव की शिनाख्त करनी चाही पर समाचार लिखे जाने तक उसकी पहचान नही हो पाई थी,मृतका के सामान की तलाशी लेने पर उसमे से तीन दिन तक के रोडवेज़ के टिकट मिले जिसमे से आज भी नजीबाबाद से स्योहारा तक का बस टिकट मिला पर यदि उसके पास टिकट बस का था तो वो महिला रेलवे लाइन की इस सुनसान जगह पर कैसे पहुंची ये सोचने का विषय है बरहाल पुलिस अग्रिम कार्यवाही की तैयारी में थी तभी कुछ समय बाद ही स्योहारा पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए बताया कि महिला की पहचान हो चुकी है जो कि महमूदपुर निवासी 72 वर्षीय सरला त्यागी है पहचान होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही थी ।