बिजनौर | राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मा0 पे्रक्षक, नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं निदेशक पंचायती राज विभाग, उ0प्र0 लखनऊ श्री विजय किरन आनन्द ने निर्देश दिये कि सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ, पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराना हमारी प्राथमिकता है और यह महत्वपूर्ण कार्य परस्पर सहायोग से सम्भव होगा। उन्होनंे सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए अति संवेदनशील प्लस मतदान केन्द्रों पर मतदान केन्दों पर होने वाली मतदान प्रक्रिया की लाई टेलिकास्टिंग करायी जाएगी तथा सभी संवेदनशील एंव अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों/स्थलों पर सम्पन्न होने वाली निर्वाचन प्रक्रिया एवं अन्य गतिविधियों की वीडियोग्राफी का कार्य भी राज्य निर्वाचन आयोग के अनुपालन में अंजाम दिया जाएगा। मा0 पे्रक्षक श्री आनन्द आज स्थानीय पुलिस लाईन में आयोजित जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेट तथा निर्वाचन सम्बन्धी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्व है और किसी के साथ भी भेदभाव का बर्ताव न करने के लिए तत्पर है और सभी संवेदन एवं अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों की वीडियोग्राफी करायी जाएगी ताकि किसी भी स्तर संदेह उत्पन्न न होने पाए। उन्हेांने बताया कि सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया को राज्य निर्वाचन के निर्देशेां के अनुपालन में सम्पन्न कराया जाएगा और किसी भी स्तर पर भेदभाव या पक्षपात नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को लुभाने अथवा डराने-धमकाने की सूचना संज्ञान में आए तो तत्काल मौक़े पर पहुंच कर जांच करें और सूचना सही पाए जाने पर दोषी के विरूद्व आयेाग की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही अमल में लायें। उन्हांेने यह भी निर्देश दिये कि चुनाव प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें और बिना किसी भेदभाव दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी जगतराज ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को पूर्ण रूप से निष्पक्ष और शांतिपूर्वक रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही कर ली गयी हैं और असमाजिक तत्वों को मुचलका पाबन्द किया गया है और गंभीर अभियुक्तों को जिला बदर कर दिया गया है ताकि जिले में पूरी तरह भयमुक्त और शांतिूर्ण रूप से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, स्वतंत्र और सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के कटिबद्व है और निर्वाचन सम्बन्धी सभी कार्याे को पूरी सजगता और गंभीरता के साथ अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान दिवस के दिन जिले को पर्याप्त संख्या मे फोर्स उपलब्ध कराई गयी है, हर मतदान केन्द्र/स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल जिसमें अतिरिक्त होमगार्डस के जवान भी शामिल होंगे। इसके अलावा सैक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों तथा पुलिस अधिकारियांे को पर्याप्त पुलिस फोर्स उपलब्ध कराया गया है जो किसी भी कानून व्यवस्था की विषम स्थिति को निपटने के लिए सक्षम है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा सुरेन्द्रराम, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट इंद्रजीत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व देहात, उप निदेशक कृषि जे पी चैधरी, सभी उप जिलाधिकारी एवं उपाधीक्षक पुलिस, जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार सहित जोनल एंव सैक्टर मजिस्ट्रेट तथा अन्य संबंधित पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।