X Close
X

सड़क पर बने गड्ढे से टकराकर गंभीर रूप से दो घायल


36577-668b6157-f891
Bijnor:

किरतपुर| निकटवर्ती ग्राम आलो पुर निवासी नरेश शर्मा अपनी पत्नी तथा बेटे के साथ बिजनौर जा रहे थे तभी  सुवा हेडी के पास रोड पर बने गड्ढे से दुर्घटना हो गई जिसमें दो लोग गंभीर एक मामूली रुप से घायल हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम आलोपुर निवासी नरेश शर्मा अपनी पत्नी बसंती देवी पुत्र अनूप शर्मा के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहे थे अभी सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे से टकरा कर गिर गए जिसमें नरेश शर्मा की मोटरसाइकिल टकराई और गिर गई जिसमें नरेश शर्मा उनकी पत्नी बसंती देवी  के  गंभीर चोट आई है  तथा उनके पुत्र अनूप के  मामूली चोट लगी है  उनको  बिजनौर श्री हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कर दिया गया है जय जानकारी उनकी पुत्री वर्षा शर्मा ने दी

Bijnor Kesari