X Close
X

SDM सतेन्द्र कुमार ने शहजाद अहमद को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी


36577-cba52202-005a
Bijnor:

झालू ।( डा.नसीर अहमद ) नगर के मिनी स्टेडियम आयोजित शपथ ग्रहण समारोह मे प्रात से कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी जिसमे 11बजे उपजिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार ने नवर्निवाचित अध्यक्ष शहजाद अहमद को शपथ दिलायी उसके उपरान्त सभासदो को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद पंचायत अध्यक्ष शहजाद अहमद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोगो ने मुझे जिस विश्वास के साथ इस पद तक पहुचाया है मै भी आपके विश्वास को कायम रखते हुए आप सभी को साथ लेकर कस्बे का विकास करने का हर सम्भव प्रयास करूगा । नगर के वरिष्ठ नेता मौहम्द अकबर की अध्यक्षता तथा सरफराज सलमानी के सफल संचालन मे आयोजित कार्यक्रम मे पूर्व विधायक रूचि वीरा ,सेठ शकिल अहमद, उदय सिहं एडवोकेट ,रसीद अहमद ,जमील अहमद ,मौ.आरिफ ,नवाव अहमद ,डा.नसीर अहमद, उवैश अहमद उर्फ रूवी , फरीद अहमद ,नजाकत उर्फ मंगलू ,मुकिम अहमद ,निगार हुसैन ,मुख्तार अंसारी कासिम , आशिफ, अधिशासी अधिकारी इन्द्रपाल सिहं, वरिष्ठ लिपिक अनुज अग्रवाल ,लिपिक अनिल शर्मा सहित समस्त स्टाफ,नगर व आसपास क्षेत्र के लोग बडी संख्या मे उपस्थ्ति थे।

Bijnor Kesari