X Close
X

पुलिस के अनुसार लूट का मामला प्रथम दृष्टया मामला संदिध लग रहा


36577-4daadd73-5111
Lucknow:

मण्डावर:- 16सितम्बर2017 शुक्रवार की दोपहर साढ़े बारह बजे मण्डावर बिजनोर मार्ग पर मण्डावर के चुंगी के पेट्रोल पंप के निकट एक फाइनेन्स कम्पनी के कर्मचारी ने मण्डावर थाने फोन करके बताया कि उसके साथ लूट हो गई हैं यह सुनते मण्डावर पुलिस के होश उड़ गए। मोके पर पहुची पुलिस ने जांच की तो ओर वहाँ लोगो से जानकारी की तो कोई साक्ष्य नही मिला। पुलिस कर्मचारी को अपने साथ थाने ले आई पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम कुलदीप ओर मुरादाबाद का रहने वाला हैं और बीते ढाई साल से मुरादाबाद की एक फाइनेन्स कम्पनी एसबीसीएल में फील्ड ऑफिसर के पद पर है और शुक्रवांर को वह मण्डावर क्षेत्र के रतनपुर ,टीमला ,तिमरपुर, मोहंडिया मण्डावर कस्बे से पैसों की उगाही करके मुरादाबाद का रहा था।
जैसे ही वह मण्डावर बिजनोर मार्ग पर मण्डावर चुंगी पर स्थित पेट्रोल पंप के निकट पहुँचा तो पीछे से मण्डावर दिशा की ओर से एक बाइक पर दो लोग आए और उन्होंने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गिर गया और लुटेरे पैसे लेकर भाग गए। परन्तु कुलदीप ने पुलिस को फोन पर पचास से साठ हजार रूपये की लूट की बात कही थी परन्तु जब कुलदीप ने थाने में तहरीर दी तो उसने 87 हजार रुपये लिख कर दिए और जिस जगह की घटना कुलदीप बता रहा था वहाँ ना कोई बाइक गिरने के निशान ना ही कुलदीप के कोई चोट न कपड़े फटे ओर नाही बाइक पर खरोच ओर जिससे पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही चलकर रही हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया था और जांच शुरू कर दी थी पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला संदिध लग रहा हैं जांच करके कार्यवाही की जायेगी।

Bijnor Kesari